दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मनीष पॉल ने दी 'फ्रोजन 2' को आवाज - फ्रोजन 2 हिंदी वर्जन के लिए मनीष पॉल ने की डबिंग

डिजनी की अपकमिंग एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के हिंदी वर्जन के लिए मनीष पॉल भी अपनी आवाज देंगे.

maniesh paul dubbed for frozen 2 hindi version

By

Published : Nov 18, 2019, 1:56 PM IST

मुंबईः एक्टर मनीष पॉल ने अपकमिंग हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' के हिंदी वर्जन में कैरेक्टर क्रिस्टॉफ को अपनी आवाज दी है.

फ्रोजन 2 के लिए डबिंग करने पर खुश अभिनेता ने कहा, 'क्रिस्टॉफ की आवाज बनना बहुत खुशी की बात है. मेरी बेटी इस फ्रेंचाइजी की बहुत बड़ी फैन है और मुझे मान लेना चाहिए कि जब मुझे यह खबर मिली तो मुझे थोड़ा टाइम लगा अपने आप को नॉर्मल करने में.'

पढ़ें- महेश बाबू की बेटी 'फ्रोजन 2' की बेबी एल्सा को देगी आवाज

डिजनी इंडिया ने प्रियंका चोपड़ा को भी कैरेक्टर एल्सा के लिए डब करने के लिए कास्ट किया है वहीं परिणीति चोपड़ा एना को आवाज देंगी. साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रुति हसन, एल्सा के तमिल वर्जन के लिए डबिंग करेंगी.

क्रिस बक और जेनिफर ली द्वारा डायरेक्टेड 'फ्रोजन 2' इंडिया में 22 नवंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details