मुंबई : बात जब फिटनेस की आती है, तो बॉलीवुड की बहुत कम ही अभिनेत्रियां उस स्तर तक जा पाती हैं, जिस स्तर पर मंदिरा बेदी जाती हैं.
अभिनेत्री को अपने वर्कआउट सेशन के वीडियो और स्नैपशॉट्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पसंद है, वहीं इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी भी एक्सरसाइज को तब तक करती हैं जब तक की वह परफेक्ट तरीके से नहीं हो जाता.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए नए वीडियो में वह वर्कआउट के दौरान हैंडस्टैंड करती नजर आ रही हैं. हैंडस्टैंड करने से पहले वह कह रही हैं, "आज का 12वां प्रयास."