दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मंदिरा बेदी के पति और फिल्मकार राज कौशल का निधन - राज कौशल

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.कौशल ने आखिरी बार 2006 में आई थ्रिलर ‘एंथनी कौन है?’ का निर्देशन किया था.

मंदिरा बेदी के पति
मंदिरा बेदी के पति

By

Published : Jun 30, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 6:20 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति और 'शादी का लड्डू' एवं 'प्यार में कभी-कभी' जैसी फिल्मों के निर्देशक राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे.कौशल के पारिवारिक मित्र एवं अभिनेता रोहित रॉय ने यह जानकारी दी. कौशल के परिवार में पत्नी मंदिरा बेदी के अलावा बेटा वीर और बेटी तारा हैं.

रॉय ने कहा, उनका आज तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने घर पर निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कौशल संजय सूरी और जूही चावला अभिनीत 'माई ब्रदर' . निखिल के निर्माता भी थे. वर्ष 2005 में बनी इस फिल्म का निर्देशन ओनिर ने किया था.

ओनिर ने कौशल को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, तुम बहुत जल्दी चले गए. हमने फिल्मकार एवं निर्माता राज कौशल को आज सुबह खो दिया. बहुत दु:खद.

वह मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के निर्माताओं में से एक थे. उन्होंने कहा, वे उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हमारे नजरिए पर भरोसा किया और हमारा साथ दिया. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.

मंदिरा की दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इंस्टा पोस्ट में राज के निधन पर शोक जताया. नेहा ने लिखा, हमनें यादें संजोने के लिए कई तस्वीरें कैद की थी, लेकिन यकीन नहीं होता कि तुम अब हमारे बीच नहीं.'

तारे जमीन पर स्टार टिस्का चोपड़ा ने भी ट्वीट कर राज की आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए लिखा,'जरा सा भी विश्वास नहीं होता कि राज अब हमारे बीच नहीं हैं, गहरा शोक और धक्का लगा है.

पढ़ें : कंगना को मिला पासपोर्ट, जल्द 'धाकड़' टीम के साथ आएंगी नजर

कौशल ने आखिरी बार 2006 में आई थ्रिलर एंथनी कौन है? का निर्देशन किया था. इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त ने अभिनय किया था.

Last Updated : Jun 30, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details