मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने एक चार साल की बच्ची को गोद लिया है. दशहरा के शुभ मौके पर अभिनेत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बेटी के नाम का खुलासा किया.
पूरे परिवार की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, "यह हमारे पास एक दुआ की तरह आई हैं, हमारी छोटी बेटी, तारा. चार साल से थोड़ी ज्यादा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं. वीर की बहन. घर में आप सभी के साथ इनका स्वागत है. बाहें फैलाकर इन्हें प्यार दें. खुशकिस्मत हैं, ब्लेस्ड हैं और शुक्रिया करते हैं. तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा 28 जुलाई, 2020 में बनीं."
मंदिरा बेदी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह पति और बेटे संग नजर आ रही हैं. सभी ने व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए हैं.
इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स मंदिरा और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं.