मुंबईः अभिनेत्री मृणमयी देशपांडे की 'मनाचे श्लोक' पहली मराठी फिल्म की है जिसकी बाकी बची हुई शूटिंग लॉकडाउन हटने के बाद पूरी कर ली गई है.
बाकी सभी फिल्मों की तरह, 'मनाचे श्लोक' में मृणमयी देशपांडे और राहुल पेठे को लीड रोल में फीचर किया गया है, इसकी शूटिंग चल रहे कोरोना वायरस संकट की वजह से रोग दी गई थी. लेकिन जैसे ही सरकार ने फिल्मों और टीवी शूटिंग को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी टीम ने फैसला किया कि वह एक नए तरीके से शूटिंग पूरी करेंगे.
फिल्म के निर्माता श्रेयस जाधव ने बताया, 'हमें जब पता चला कि सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी है तो हम सब इस पर काम करने लगे. शूटिंग लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद, मैं जिला अधिकारियों से मिला और उन्हें याद दिलाया कि हम कानून के मुताबिक ही शूटिंग करेंगे और हमें इजाजत मिल गई.'
फिल्म का निर्माण गणराज एसोसिएट्स और संजय डावारा फिल्म्स (Sanjay Davara Films) के तहत किया गया है जिसे अभिजीत अब्दे ने फिल्माया है.