मुंबईः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ब्रांड एम्बेस्डर शाहरूख खान को उनके 54वें जन्मदिन पर बधाई दी. सीएम ने साथ ही यह ख्वाहिश भी जाहिर की कि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार से 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिलना चाहेंगी, जो कि 8 नवंबर को शुरू होने जा रहा है.
अपने ट्विटर पर ममता लिखतीं हैं, बर्थडे विश, 'शाहरूख @iamsrk. तुम्हें अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआएं, 'मेरे चार्मिंग भाई'. हम तुम्हें #बांग्ला के ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर पाकर गौरवान्वित हैं. अपनी फिल्मों से हमें एंटरटेन करते रहिए. 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल केआईएफएफ2019 में मिलते हैं.'
SRK को मिली ममता दीदी से जन्मदिन की बधाई, किंग खान को कहा अपना 'चार्मिंग ब्रदर'! - ममता बनर्जी ने शाहरूख खान को दी जन्मदिन की बधाई
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्थडे बॉय शाहरूख खान से 25वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मिलने की इच्छा जाहिर की है.
mamta banarjee wishes srk on bday
पढ़ें- शाहरुख आज अपने 54वें जन्मदिन पर पहुंचे मन्नत, फैन्स से की खास मुलाकात
शाहरूख कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हमेशा पहुंचते हैं और सीएम के साथ भी उनका करीबी रिश्ता है. और बंगाल में भी किंग खान के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इस साल भी, किंग खान बॉलीवुड के अन्य सेलिब्रिटीज के साथ फेस्टिवल की शान बढ़ाएंगे. अन्य सेलेब्स में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन राखी गुलजार और महेश भट्ट शामिल होंगे.
Last Updated : Nov 2, 2019, 8:37 PM IST