तिरूवनंतपुरमः एरनाकुलम पुलिस ने रविवार को उन लोगों के खिलाफ एंटी-पाइरेसी का केस दर्ज किया है जिन्होंने कथित तौर पर मामूट्टी की मैगनम ओपस फिल्म 'ममंगम' को इंटरनेट पर लीक किया है.
हाल ही के समय में सबसे बड़े बजट की मलयामल फिल्म के तौर पर पेश की गई फिल्म को पिछले हफ्ते 45 देशों में रिलीज किया गया था.
फिल्म के जुड़े एक ऑफिशियल ने कहा, 'हमने 30 सदस्यों की एक टीम बनाई है जो अब ढूंढ़ लिया है कि फिल्म को इंटरनेट पर किसने अपलोड किया है. जिन्होंने यह सब किया है उनकी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है.'
फिल्म 18वीं सदी के ममंगम फेस्टिवल के बारे बताती है जो मालाबार क्षेत्र के भरतपूजा नदी के तट पर सेलिब्रेट किया जाता था.
फिल्म को 45 देशों के 2500 स्क्रीन्स पर गुरूवार को रिलीज किया गया था.
मामूट्टी की 'ममंगम' हुई लीक, एफआईआर दर्ज - मामूट्टी की ममंगम
मलयालम सुपरस्टार मामूट्टी की हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'ममंगम' को कथित तौर पर ऑनलाइन लीक किया गया है जिसके खिलाफ केरल पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है.
पढ़ें- करीना कपूर हुईं कजिन के रोके के लिए बेंगलूरू एयरपोर्ट पर तैयार
हालांकि, दो दिन बाद ही, फिल्म को इंटरनेट पर पाया गया.
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स में काफी उत्साह था. एम पदमाकुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म का ट्रेलर राजधानी के शॉट के साथ शुरू होता है.
स्टोरी तब खुलती है जब मामूट्टी अपनी भारी आवाज में ट्रेलर का मूड सेट करते हैं. ट्रेलर उन बहादुर औरतों के बलिदान की कहानी बताती है जिनके पति जंग के लिए जाते थे. अगले सीन में मामूट्टी एक लोगों की आर्मी से घिरे हुए हैं जो कि उनके स्वॉर्ड फाइटिंग स्किल्स से मात खाकर ढेर हो जाते हैं.
बजट और खर्चे के मामले में सबसे बड़ी मलयालम फिल्म के रूप में पेश की गई ममंगम में कालारीपयट्टू के मार्शल आर्ट स्किल्स को भी दिखाती है.