दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ममूट्टी की 'ममंगम' को मिली नई रिलीज डेट - ममूट्टी की ममंगम

मलयालम सुपरस्टार ममूट्टी की अपकमिंग पीरियड-ड्रामा फिल्म 'ममंगम' की रिलीज डेट में बदलाव आया है. फिल्म अब 12 दिसंबर को रिलीज होगी.

Mammootty's Mamangam gets new release date

By

Published : Nov 12, 2019, 7:57 PM IST

चेन्नईः साउथ सुपरस्टार ममूट्टी की अपकमिंग फिल्म 'ममंगम' की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है, फिल्म अब 21 नवंबर की बजाए 12 दिसंबर को रिलीज होगी.

ममूट्टी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की.

अपकमिंग मलयालम फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी डब किया जाएगा.

पढ़ें- 'ममंगम' ट्रेलर आउटः निर्भिक योद्धा के रूप में नजर आए मामूट्टी

'ममंगम' में ममूट्टी मिस्टीरियस अवतार में नजर आएंगे, अभिनेता इस कैरेक्टर में सिल्वर स्क्रीन पर पहले कभी दिखाई नहीं दिए हैं. फिल्म के मेकर्स ने वादा किया है कि यह पीरियड फिल्म अलग कहानी दिखाएगी और कालारी-- भारतीय मार्शल आर्ट को नए अवतार में पेश करेगी.

Mammootty's Mamangam gets new release date
फिल्म को प्रोड्यूस किया है वेणु कुन्नापिल्ले और डायरेक्ट कर रहें हैं एम पद्माकुमार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details