दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को 'मानवतापूर्ण कार्यो' के लिए कहा शुक्रिया - ममता बनर्जी शाहरुख खान

शाहरुख खान ने हाल ही में कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी मदद देते हुए अनुदान आदि का ऐलान किया था, जिसके बाद पश्मिच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए किंग खान का शुक्रिया अदा किया है.

ETVbharat
ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को 'मानवतापूर्ण कार्यो' के लिए कहा शुक्रिया

By

Published : Apr 4, 2020, 6:32 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, क्योंकि उन्होंने एक ऐसे समय में राज्य को अपना सहयोग प्रदान किया है, जब पूरा देश कोविड-19 नामक आपदा से जूझ रहा है.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए कहा, 'शाहरुख आपका धन्यवाद, इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आपकी इस सहायता से कई सारे परेशान लोगों को मदद मिलेगी. आपके इस तरह के मानवीय कार्यों से देश के वे लाखों लोग प्रेरित होंगे, जो श्रद्धा और सम्मान के साथ आपको अपना आदर्श मानते हैं.'

शाहरुख ने हाल ही में अपने एक बयान में इस बात का ऐलान किया कि आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए वह प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देंगे.

शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला और जय मेहता इसके मालिक हैं. इसके साथ ही शाहरुख ने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा देने वाले और श्रमिकों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करने का भी संकल्प लिया है.

पढ़ें- लॉकडाउन : सलमान ने शूटिंग से पहले ही 'राधे' की टीम को दी सैलेरी

शाहरुख के अलावा कर्ई बॉलीवुड स्टार्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए पीएम-केयर्स फंड और अन्य संस्थाओं को दान दिया है. इन सेलेब्स में अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन और भूषण कुमार आदि का नाम शामिल है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details