दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक निराशाजनक : मल्लिका

निर्भया केस में आरोपियों की फांसी पर लगी रोक के बाद अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने निराशा व्यक्त की. अभिनेत्री दुष्कर्म और बाल वेश्यावृति पीड़ितों के पुनर्वास के लिए भी सक्रियता से काम करती हैं.

ETVbharat
निर्भया के दोषियों की फांसी पर रोक निराशाजनक : मल्लिका

By

Published : Jan 18, 2020, 10:55 AM IST

मुंबई: दिल्ली की एक अदालत द्वारा एक दिन पहले निर्भया के दोषियों की 22 जनवरी को होने वाली फांसी पर रोक लगाए जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने निराशा व्यक्त की है. दुष्कर्म और बाल वेश्यावृत्ति पीड़ितों के पुनर्वास में सक्रिय अभिनेत्री का कहना है कि यह खबर देश की महिलाओं के लिए निराशाजनक है.

मामले से संबंधित खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने आईएएनएस से कहा, 'यह कितना निराशाजनक है, देश की महिलाओं को कैसा महसूस हो रहा होगा, मैं यह महसूस कर सकती हूं. सोच कर देखिए उसके (निर्भया) परिजनों पर क्या बीत रही होगी.'

बता दें कि, हिंदी फिल्म फ्रेटर्निटी के सदस्यों ने 2012 में हुए निर्भया रेप केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की थी. कुछ ने इसे न्याय की जीत बताई तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें 'पब्लिक हैंगिंग'(जनता के सामने फांसी पर लटकाना) चाहिए था.

पढ़ें- निर्भया रेप केस फैसलाः बॉलीवुड सेलेब्स का मिला जुला रिएक्शन

मशहूर गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, 'इस खबर को पढ़कर जान में जान आ गई... निर्भया केस के आरोपियों को 22 जनवरी को लटकाया जाएगा.. आखिरकार न्याय दिया गया. #निर्भया.'

अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, #आखिर में न्याय.'

वेटरन अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'निर्भया के आदरणीय माता एवं पिता जी! तो निर्भया के हत्यारों के फाँसी की तारीख़ तय हो ही गयी. बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. आपके साथ करोड़ों हिंदुस्तानियों को इस फ़ैसले का इंतेज़ार था. लेकिन इन सात सालों में आपने हमें सिखाया कि धैर्य और क़ानून में विश्वास क्या होता है!! आदरभाव. 🙏🙏'

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details