दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मल्लिका शेरावत ने फैंस संग साझा किए डायट और फिटनेस टिप्स - मल्लिका शेरावत फिटनेस

बॉलीवुड हॉट डीवा के फिगर का हर कोई दिवाना है, अभिनेत्री ने अपनी इस फिटनेस का राज अपने फैंस के साथ साझा किया. अभिनेत्री ने अपने फैंस को डायट और फिटनेस टिप्स देते हुए योग और हेल्थी खाने पर जोर देने को कहा.

ETVbharat
मल्लिका शेरावत ने फैंस संग साझा किए डायट और फिटनेस टिप्स

By

Published : Feb 2, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:49 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को देखकर किसी को भी यह महसूस हो सकता है कि उम्र महज एक संख्या है. अपनी इस खूबसूरत काया के बारे में खुलासा करते हुए मल्लिका ने कहा कि ऐसा हेल्थी खाने और योग की वजह से है. मल्ल्किा पिछले कुछ समय से नियमित तौर पर इंस्टाग्राम पर योग करने की अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करती आ रही हैं.

43 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा, 'मैं पिछले पांच-छह सालों से अयंगर योग(योग का एक प्रकार) का अभ्यास कर रही हूं. मुझे यह काफी पसंद है क्योंकि यह शरीर के अलाइनमेंट पर आधारित है और यह आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है. यह एक प्रकार से ध्यान की तरह है जिससे तनाव से मुक्ति मिलती है और शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है. अयंगर योग करने की यही खास वजह है, इससे प्राप्त शारीरिक लाभ दूसरे नंबर पर आता है.'

पढ़ें- विधु विनोद चोपड़ा ने किया ऐलान, आ रही है 'मुन्ना भाई 3'

अपने खान-पान के बारे में अभिनेत्री ने बताया, 'मैं हमेशा से ही शाकाहार थी और पिछले दस सालों से मैं वेगन (पशुओं से प्राप्त किसी भी खाद्य सामग्री का उपयोग न करना) हूं. मैं दुग्ध उत्पादों का भी इस्तेमाल नहीं करती हूं. खान-पान की मेरी शैली बेहद ही साधारण है, ज्यादातर मैं 'घर का खाना' खाती हूं. मुझे लगता है कि यह सबसे स्वास्थ्यवर्धक चीज है. मेरा मानना है कि हमारे दादा-दादी या नाना-नानी असली भोज्य पदार्थो का इस्तेमाल करते थे जिनमें पोषण की भरपूर मात्रा होती थी. अब तो बस प्रदूषण और कीटनाशक ही है, खाने की गुणवत्ता भी कम हो गई है, ऐसे में हम जो कुछ भी खाते हैं उसमें सावधानी बरतने की जरूरत है.'

मल्लिका ने अंत में अपने फैंस के लिए कहा कि एक स्वस्थ शरीर और मन के लिए कसरत बेहद जरूरी है. आप इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं. अगर आप इसे कल से करने की सोच रहे हैं, तो आज ही करना शुरू कर दें.

इनपुट्स- आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details