तिरुवनंतपुरम : मलयालम भाषा के मशहूर टीवी सीरियल अभिनेता रवि वलाथोल का निधन शनिवार को शहर के एक निजी अस्पताल में हो गया. अभिनेता 67 साल के थे.
उन्होंने अपना करियर मलयालम इंडस्ट्री में बतौर लिरिसिस्ट शुरू किया था और बाद में अभिनेता बने, इसके बावजूद वह टीवी के दर्शकों में काफी प्रसिद्ध थे.
उन्होंने करीब अपने 25 सालों के करियर में 47 फिल्मों और 100 से भी ज्यादा टीवी सीरियल्स में एक्टिंग करने के अलावा कुछ लघु कथाएं भी लिखी हैं.