दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मलयाली निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दी सफाई - 'झूठा इल्जाम है' - मलयालम निर्देशक कमल डेनिस मीटू

मीटू का नया मामला सामने आया है. मलयाली निर्माता कमल डेनिस पर एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि 2018 में उन्होंने एक फिल्म ऑफर के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी. हालांकि निर्देशक ने भी इन पर जवाब देते हुए कहा कि ये 'झूठा इल्जाम' है.

ETVbharat
मलयाली निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दी सफाई - 'झूठा इल्जाम है'

By

Published : Apr 27, 2020, 2:22 PM IST

मुंबईः मलयाली फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्देशक कमल डेनिस पर एक अभिनेत्री ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष कमल डेनिस पर संगीन इल्जाम लगाते हुए अभिनेत्री ने कहा कि निर्देशक ने उनसे शारीरिक संबंध बनाने के बदले अपनी अगली फिल्म 'प्रणय मीनुकलूड कडल'(Pranaya Meenukalude Kadal) में लीड रोल ऑफर किया था.

अभिनेत्री ने जानकारी दी कि यह घटना 2018 की है जब हिट फिल्म 'आमी' की शूटिंग चल रही थी.

हालांकि इस आरोप का खंडन करते हुए अपनी सफाई में कमल ने कहा, 'यह सच है कि मुझे एक साल पहले कानूनी नोटिस मिला था मैंने अपने वकील से भी इस बारे में बात की थी. हम इंतजार कर रहे थे कि दूसरे पक्ष की तरफ से कोई कार्रवाई हो, लेकिन जब एक साल से ज्यादा का वक्त बीत गया कुछ नहीं हुआ तो मैंने भी इस पर ध्यान नहीं दिया.'

एक और रिपोर्ट बताती है कि दो और अभिनेत्रियां हैं जिन्हें कमल से नाराजगी है. उन्होंने निर्देशक पर दोहरेपन का इल्जाम लगाया है. उनका कहना है कि कमल अंदर से कुछ और हैं और बाहर से कुछ और.

बीते सालों में बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म निर्माताओं, संगीतकारों और अभिनेताओं के नाम यौन उत्पीड़न मामले में सामने आए, और यह सब #मीटूमूवमेंट के तहर हुआ. साल भर हैश्टैग मीटू इंटरनेट पर ट्रेंडिंग रहा.

पढ़ें- ऋतिक के एक फोटो पर फैन ने पूछा क्या आपने सिगरेट ली हुई है? एक्टर ने दिया यह जवाब

कुछ बड़े नामों में, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, संगीतकार अनु मलिक और अभिनेता नाना पाटेकर आदि शामिल थे. हालांकि किसी पर भी अभी तक आरोप सिद्ध नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details