नई दिल्ली : मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी.
उन्होंने ट्विटर लिखा, 'मैं 7 अक्टूबर से डिजे जोस एंथोनी की जन गण मन की शूटिंग कर रहा था. हम कोविड-19 के सभी उपायों का पालन कर रहे थे. नियम के अनुसार, शूटिंग में शामिल सभी लोगों ने शूटिंग से पहले अपनी जांच कराई थी. कोर्टरूम में शूटिंग के आखिरी दिन फिर से जांच कराई. दुर्भाग्य से इस बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मुझे आइसोलेशन में जाना होगा. मुझमें लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक हूं. जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें जांच कराने और आइसोलेट होने की सलाह देता हूं. जल्द ठीक होने और काम पर लौटने की उम्मीद करता हूं. आपके प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद.'
पृथ्वीराज इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग केरल के एर्नाकुलम में कर रहे थे.