तिरुवनंतपुरमः कोरोना वायरस से लड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए केरल पुलिस के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया एक लोकप्रिय मलयालम अभिनेता का 90 सेकंड का वीडियो सॉन्ग मंगलवार को महज तीन घंटे में ही वायरल हो गया और अब तक इसे 68,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
500 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम कर चुके और दो राष्ट्रीय और छह केरल फिल्म अवार्ड जीत चुके लोकप्रिय अभिनेता नेदुमुदी वेणु ने चेंदा (वाद्य यंत्र) बजाते हुए यह गाना गाया है.
सोमवार को फिल्माए गए 90 सेकंड के वीडियो को मंगलवार को अपलोड किया गया.