मुंबई: मोहित सूरी की हालिया हिट 'मलंग' के सीक्वल की पूरी तैयारी है. इसकी जानकारी फिल्म के निर्माता ने दी.
फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल केमू अभिनीत म्यूजिकल रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने इस साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर सफल कमाई की.
फिल्म 'मलंग' ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 59 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
निर्माता अंकुर गर्ग ने कहा, "हम उन दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर हमारी फिल्म 'मलंग' के प्रति ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दिखाई है. एक तरफ जहां लोग नेटफ्लिक्स पर 'मलंग' का आनंद ले रहे हैं, वहीं हम 'मलंग 2' के साथ आने के लिए तैयार हैं. मोहित और लव अगले सीक्वल पर काम कर रहे हैं और अधिक जानकारी जल्द साझा की जाएगी."