मुंबईः आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने फिल्म से दोनों एक्टर्स के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किए हैं.
फिल्म की पहल झलक में दोनों एक्टर्स पार्टी और फन करते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को 24 साल के हुए आदित्य शर्टलेस हैं और अपने ऐब्स दिखाते हुए ब्लू स्कर्ट और ऑफ वाइट हेल्टर नेक टॉप में गॉर्जियस लग रहीं दिशा के सात चिल करते हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया.
'मलंग' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, पार्टी करते नजर आए आदित्य और दिशा - मलंग का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट
अपकमिंग रिवेंज ड्रामा फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के लीड स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है.
!['मलंग' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, पार्टी करते नजर आए आदित्य और दिशा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5089369-348-5089369-1573954958578.jpg)
malang first look poster out
पढ़ें- दिशा की ये तस्वीर देख टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कह डाली ये बात
'मलंग' रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसे 'आशिकी 2' फेम डायरेक्टर मोहित डायरेक्ट कर रहें हैं और इस प्रोड्यूस कर रहें हैं भूषण, लव रंजन, अंकुर और जय शेवाक्रमानी.