मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी की बीते शुक्रवार रिलीज हुई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया. 'मलंग' ने जहां अपने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 25.36 करोड़ कमाए, वहीं 'शिकारा' का कलेक्शन सिर्फ 4.95 करोड़ रहा.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की.
क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, '#मलंग का वीकेंड अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन छलांग की कमी थी... मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस अच्छा हुआ... लोग ज्यादा मात्रा में आए... सप्ताह के दिनों में मोमेंटम बरकरार रखना जरूरी है... शुक्र 6.71 करोड़, शनि 8.89 करोड़, रवि 9.76 करोड़. टोटलः 25.36 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'