दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फर्स्ट वीकेंड की जंग में 'शिकारा' से जीती 'मलंग' - मलंग फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन की जीत के बाद से ही आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की 'मलंग' ने बॉक्स ऑफिस की जंग में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' से बढ़त बरकरार रखी है. बॉक्स ऑफिस पर 'मलंग' की पहले दिन की जीत पहले वीकेंड में भी नजर आई.

ETVbharat
फर्स्ट वीकेंड की जंग में 'शिकारा' से जीती 'मलंग'

By

Published : Feb 10, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:05 PM IST

मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी की बीते शुक्रवार रिलीज हुई रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'मलंग' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया. 'मलंग' ने जहां अपने पहले वीकेंड के खत्म होने तक 25.36 करोड़ कमाए, वहीं 'शिकारा' का कलेक्शन सिर्फ 4.95 करोड़ रहा.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्मों के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की रिपोर्ट साझा की.

क्रिटिक ने पोस्ट में लिखा, '#मलंग का वीकेंड अच्छा रहा... दूसरे और तीसरे दिन बढ़त दिखी, लेकिन तीसरे दिन छलांग की कमी थी... मल्टीप्लेक्सेस का बिजनेस अच्छा हुआ... लोग ज्यादा मात्रा में आए... सप्ताह के दिनों में मोमेंटम बरकरार रखना जरूरी है... शुक्र 6.71 करोड़, शनि 8.89 करोड़, रवि 9.76 करोड़. टोटलः 25.36 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने की 'थप्पड़' की तारीफ, कहा- 'औरत को मारना ठीक नहीं!'

वहीं 'शिकारा' के फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा गया, '#शिकारा में बढ़त नजर आई, लेकिन तीसरे दिन कुल मिलाकर कमी रही... पहले दिन के नंबरों से तीसरे दिन की कमाई दुगनी होनी चाहिए थी... सप्ताह के दिनों में मजबूत रहना जरूरी, शुक्र 1.20 करोड़, शनि 1.85 करोड़, रवि 1.90 करोड़. टोटलः 4.95 करोड़. #इंडिया बिजनेस.'

'मलंग' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाले खेमू लीड रोल्स में हैं. 'शिकारा' में आदिल खान और सादिया ने मुख्य किरदार निभाए हैं, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन के असली पीड़ितों को भी दिखाया गया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Feb 29, 2020, 9:05 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details