दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गुल मकाई: मलाला की बायोपिक के निर्देशक के खिलाफ नोएडा के मुस्लिम धर्मगुरु ने जारी किया फतवा - मलाला बायोपिक गुल मकाई फतवा

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई की बायोपिक 'गुल मकाई' आगामी 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इसी बीच नोएडा के मुस्लिम धर्मगुरु ने फिल्म के निर्देशक एच ई अमजद खान के खिलाफ फतवा जारी किया है.

Malala biopic director gets fatwa
Malala biopic director gets fatwa

By

Published : Jan 28, 2020, 11:26 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:21 AM IST

नई दिल्ली: निर्देशक अमजद खान के निर्देशन में बनी पाकिस्तानी शिक्षा कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई पर आधारित फिल्म 'गुल मकाई' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच फिल्म में कुरान की बेअदबी करने को लेकर फिल्ममेकर के खिलाफ नोएडा स्थित मुस्लिम धर्मगुरु ने फतवा जारी किया है.

खान ने साझा किया था कि फिल्म शुरू होने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और अब नोएडा स्थित एक मौलवी को उनकी फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति है.

खान ने यहां आईएएनएस को बताया, 'नोएडा के एक व्यक्ति द्वारा "अब फतवा लग गया है (अब एक फतवा जारी किया गया है). फिल्म का एक पोस्टर है जिसमें मलाला एक किताब पकड़े हुए हैं और एक धमाके के बगल में खड़ी है, और उन्हें लगता है कि यह कुरान है. वह सोचते हैं कि मैंने अपने पवित्र ग्रंथ के प्रति सम्मान नहीं दिखाया. उन्होंने मुझे काफिर कहा.'

Read More:'गुल मकाई' के डायरेक्टर अमजद खान की ईटीवी भारत से खास मुलाकात

खान ने कहा, "मैं उनके साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मैं उन्हें समझा सकूं कि यह एक अंग्रेजी पुस्तक है,"

उन्होंने पूछा, पुलिस केस का क्या? "आपको रिपोर्ट करना होगा, जो मैंने किया है. मैं कहूंगा कि वह चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं, मैं शांति पर एक फिल्म बना रहा हूं. अगर मैं पुलिस में मामला दर्ज करता हूं तो पुलिस उन्हें लाएगी, और फिर मैं क्यों? इसलिए कि फिल्म बन रही है? "

बता दें कि फिल्म गुल मकाई 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रीम शेख, मलाला के किरदार में हैं. इसके अलावा अतुल कुलकर्णी और दिव्या दत्ता भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details