मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ लॉकडाउन पर मजेदार चर्चा की.
मलाइका ने इंस्टाग्राम पर कैस्पर के साथ अपनी तस्वीर साझा की, इसके साथ ही लिखा, 'तुम क्या देख रहे हो कैस्पर? मुझे नहीं पता यह लॉकडाउन कब खत्म होगा.'
तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, 'लॉकडाउन 4.0.. #कैस्परडायरीज #होमस्टेसेफ.'
इससे पहले मलाइका ने अपनी एक सेल्फी साझा की थी, जिसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा था, 'हां मेरी बेबो, मैंने अपने जिम वियर को कफ्तान से बदल लिया है, लॉकडाउन में बिखरे बालों के लिए ब्लो ड्राई हेयर और मेकअप बिल्कुल नहीं. करीना कपूर खान #कफ्तानटेल्स.'
पढ़ें- माधुरी ने सकारात्मकता फैलाने के लिए किया मोमबत्ती के साथ डांस
करीना कपूर खान ने भी इस पोस्ट पर मजेदार जवाब दिया था.
(इनपुट्स- आईएएनएस)