दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मलाइका अरोड़ा ने जॅनिफर लोपैज लुक के साथ किया 2020 का स्वागत - मलाइका अरोड़ा जॅनिफर लोपैज लुक

स्टाइल और ग्लैमर क्वीन बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर 2020 के पहले फोटोशूट की नई तस्वीरें साझा की हैं जिनमें उनका सुपर-स्टाइलिश हॉट लुक हॉलीवुड स्टार जॅनिफर लोपैज से प्रेरित लगता है.

malaika arora welcomes 2020 with jennifer lopez look
malaika arora welcomes 2020 with jennifer lopez look

By

Published : Jan 4, 2020, 5:11 PM IST

मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना नया लुक शेयर किया है जो कि हॉलीवुड स्टार जॅनिफर लोपैज से इंस्पायर्ड है. अभिनेत्री के फैंस ने उनके नए लुक की खूब तारीफें की और उन्हें 'देसी जेलो' का टाइटल दिया.

स्टाइल आइकॉन ने इस नए साल का स्वागत अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ सुपर-स्टाइलिश तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करते हुए किया. इन फोटोज में, अभिनेत्री ने बीज ड्रेस रेपलेट पहना है जिसपर सक्विन वर्क हुआ है, उनकी ड्रेस स्टीप नेकलाइन के साथ बिशप स्लीवस और इनवर्टेड-वी हेम वाली है.

46 वर्षीय अभिनेत्री जिनका ग्लैमरस अवतार हमेशा ही उम्दा होता है, उन्होंने इस बार भी अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए बेहतरीन ग्लैमरस लुक शेयर किया है जो इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो रही है.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'रीपोस्ट @manekaharisinghani @get_repostbringing 2020 में ऐसे ही @malaikaaroraofficial @thedollshousefashion में जिन्हें असिस्ट किया है @aashipurohit2x @gypsy.girl.worldglam @divyachablani15x @alpakhimani @vidhitkaur.'

पढ़ें- पंचम दा की पुण्यतिथि पर जानिए उनकी जिंदगी के कुछ अनोखे किस्से

फोटोशूट की तस्वीरों मे दिख रहा है कि अभिनेत्री ने मिनी हॉट ड्रेस पहने ही और उसके साथ मैच करते हुए हेडबैंड हैं जिनमें अभिनेत्री के बाल खुले हैं.

डस्की मेक-अप और ब्राउन लिप्स ने पूरे आउटफिट को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया है.
फोटोज में स्टनिंग लग रहीं छय्या छय्या गर्ल ने बिना किसी एक्स्ट्रा कोशिश के स्पॉटलाइट को पूरी तरह चुरा लिया है. अभिनेत्री का पोज और उनका अंदाज देखते ही बनता है.
फैंस इन फोटोज को देखकर कमेंट करने से रोक नहीं पाए और ब्यूटीफुल, स्टनिंग, हॉट, सेक्सी जैसे कमेंट्स से पूरा कमेंट बॉक्स भरा हुआ है.इनपुट्स- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details