दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मलाइका ने यूं खींची अर्जुन की टांग!... - अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अर्जुन कपूर की टांग खींची, जिसका वीडियो देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है.

malaika arora teases boyfriend arjun kapoor
malaika arora teases boyfriend arjun kapoor

By

Published : Dec 5, 2019, 7:39 PM IST

मुंबई : अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का एक दूसरे के लिए प्यार किसी से नहीं छिपा है. ये बी टाउन का वो कपल है जिसके बारे चर्चाओं का बाजार गर्म ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता. अभी हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है जिसे देखने के बाद ये बात जगजाहिर हो चली है कि मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की टांग खींचने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.

बता दें, मलाइका अरोड़ा को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड कार्यक्रम में 'डीवा ऑफ द ईयर ' का खिताब मिला है. अब वैसे तो ये अवॉर्ड मिलना अपने आप में ही खास है लेकिन इस बार देखने को मिला कुछ अनोखा. दरअसल मलाइका को जब ये अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो उनका स्वागत कुछ हटकर किया गया.

होस्ट ने उनको स्टेज पर इंवाइट करते हुए बोला ' मलाइका जिस भी चीज को छूती हैं वो डीवा हो जाती है '. ये सुन जब मलाइका शर्माने लगी तभी स्क्रीन पर उनकी अर्जुन कपूर के साथ एक क्यूट तस्वीर साझा की गई. अब उस तस्वीर को दिखाने की टाइमिंग ऐसी थी कि कार्यक्रम में आए सभी लोग ठहाके लगाके हंसने लगे. ये देख मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की टांग खींच दी. उन्होंने अर्जुन को उन से भी बड़ा डीवा करार दिया.

पढे़ं- 'होटल मुंबई' को मिली बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

मलाइका और अर्जुन का ये प्यार देख उनके फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब शादी की बात को अर्जुन कपूर ने नकारा तो नहीं है लेकिन उन्होंने सभी अटकलों पर विराम जरूर लगा दिया है. वो कहते हैं 'मैं जब भी शादी करूंगा मीडिया को जरूर बता दूंगा. मेरे लिए कुछ भी छिपाने वाली बात नहीं .लेकिन अभी मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है. '

याद दिला दें, इसी साल जून के महीने में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप के बारे में सभी को बताया था. उसके बाद अर्जुन ने भी मलाइका के जन्मदिन पर पहली बार दोनों की खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की महत्वकांक्षी फिल्म पानीपत कल यानी की 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. उनकी फिल्म को कार्तिक आर्यन की 'पति पत्नी और वो ' से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. ऐसे में ये देखना दिल्चस्प होगा अगर पानीपत अर्जुन कपूर का बॉलीवुड पर सूखा समाप्त कर पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details