दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मलाइका अरोड़ा की ये फोटो देख फराह खान ने कही ये बात!..... - अंडरवाटर बिकिनी

मलाइका अरोड़ा ने अपनी एक नई फोटो शेयर की है, जिसमें मलाइका अंडरवाटर बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 26, 2019, 3:27 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके इस स्टाइल से उन्हें बी-टाउन की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक माना जाता हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी स्टाइलिश फोटोज से भरा पड़ा है.

मलाइका अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसी बीच मलाइका अपनी नई फोटो शेयर की है, जिसमें मलाइका अंडरवाटर बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. देखकर बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुछ ऐसा सवाल किया, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, इस फोटो में मलाइका रेड बिकनी पहने समुद्र मे तैरते हुए नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मलाइका ने समुद्र के अंदर डाइविंग मेडिटेटिव बताया है. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा 'द' स्टिलनेस...द कॉम...इट्स मेडिटेटिव.'

Pic Courtesy: File Photo
मलाइका की इस फोटो को देखकर फराह खान ने कमेंट कर पूछा कि अब कौन इन तस्वीरों को अंडर वायटर कौन क्ल‍िक कर रहा है? इशारों में फराह ने अर्जुन कपूर को लेकर ये सवाल किया. इसके बाद मलाइका अरोड़ा ने फराह खान को रिप्लाई करते हुए स्माइली बनाई है और लिखा है, 'कमीनी.' हलांकि फराह ने मलाइका के इस रिप्लाई पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. मगर लोग उनकी इस कंवर्सेशन का मजाक उड़ाया है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मलाइका के तस्वीरों पर फरान ने कमेंट किया हो. इससे पहले जब मलाइका छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव गई थीं, तब वहां से कई सारी फोटो शेयर की थी. उस समय भी फराह ने मलाइका से ऐसा ही सवाल किया था.बता दें कि पिछले काफी दिनों से वे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. उनकी शादी की बातें भी सामने आ रही थीं, हालांकि अब उन अटकलों पर विराम लग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details