मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान को किया बर्थडे विश - अरहान का 17वां जन्मदिन
अलग हो चुके बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान 17 साल के हो गए हैं और इस मौके पर मां मलाइका अरोड़ा ने भावुक पोस्ट के साथ बर्थडे विश किया.
मुंबईः मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान को उनके 17वें जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर अरहान की प्यारी तस्वीरें भी पोस्ट की.
46 वर्षीय फिटनेस फ्रीक एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के बचपन और अभी की फोटोज शेयर कीं और दिल लुभाने वाला मैसेज लिखा.
अभिनेत्री ने बर्थडे पोस्ट में लिखा, 'और बस मेरा बेबी 17 साल का हो गया है.... हमारा पहला बेटा. तुम मेरी ताकत और कमजोरी हो अरहान और सबसे ज्यादा प्यारे, समझदार और बुद्धिमान हो. लव यू(मैं हमेशा तुम्हें किस और हग करूंगी... अब देख लो).'
शेयर की गईं फोटोज में से एक में मलाइका छोटे से अरहान को अपनी गोद में पकड़े गले लगाए हुए है. और दूसरी टीनएजर अरहान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं.