मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. जिसके कारण 46 साल की उम्र में भी वह सबसे फिट और गॉर्जियस लगती हैं.
हाल ही में मलाइका ने अपनी 15 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है. तब की फोटो में वह जितनी फिट दिख रहीं उतनी ही आज भी दिखती हैं. शेयर की गई इस थ्रोबैक तस्वीर में मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी हैं. तस्वीर में दोनों बहनों की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है.
फोटो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'यह दिन, वह साल....15 साल पहले.'
मलाइका की इस तस्वीर पर उनकी बहन अमृता ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'लव दिस.'
वहीं भावना पांडे, माहीप कपूर ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं.
बता दें, मलाइका अपनी बहन के काफी करीब हैं. अमृता और मलाइका सिस्टर्स गोल्स देती हैं. दोनों बहनें होने के साथ साथ एक-दूसरे की अच्छी दोस्त भी हैं.
पढ़ें : मलाइका ने बताए लॉकडाउन के अलग-अलग स्टेज, पोस्ट किया कोलाज
मलाइका इन दिनों क्वारंटीन में समय बिता रही हैं, लेकिन वह घर पर रहकर भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से अपने रिश्ते को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका सोनी टीवी पर आने वाले शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज नजर आ रही हैं.