दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मुसीबत' में डाल देंगी मलाइका अरोड़ा की ये 3 तस्वीरें, देखने से पहले दिल थाम लेना - Malaika arora dress

मलाइका अरोड़ा की ऐसे तीन फोटो सामने आए हैं, जिन्हें देखने में उनके फैंस घंटों-घंटों लगाने वाले हैं. इन तस्वीरों पर अब जमकर भीड़ लगने वाली है.

Malaika arora
मलाइका अरोड़ा

By

Published : Mar 11, 2022, 5:29 PM IST

हैदराबाद :ग्लैमर की दुनिया की हुस्नपरी मलाइका अरोड़ा को फेमस होने के लिए किसी फिल्म में काम करने की जरूरत नहीं है. मलाइका का ओल्ड बट बोल्ड अंदाज ही उन्हें चर्चा में लाने के लिए काफी है. मलाइका घर से बाहर नहीं निकलती हैं कि पैपराजी उन्हें कवर करने के लिए फौज की तरह 24 घंटे उनके आस-पास तैनात रहती हैं. बची-कुची कसर मलाइका अपने फोटो सेशन से पूरी कर देती हैं. अब मलाइका ने शुक्रवार को अपने तीन ऐसे फोटो शेयर किए हैं, जो सीधे तीर बनकर उनके फैंस के दिलों में घुस रहे हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट को अपना दूसरा घर बना चुकीं मलाइका अरोड़ा इस घर की वॉल को अपनी तस्वीरों से रोजाना सजाती हैं. इस ऑफिशियल वॉल पर शुक्रवार को अलग ही कारनामा देखने को मिला.

'काली नागिन' बनीं मलाइका

मलाइका अरोड़ा

पहली तस्वीर में मलाइका अरोड़ा एक कार के अंदर ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं. उनकी यह काली ड्रेस आधी नेट की है. इस तस्वीर में मलाइका किसी कातिल हसीना से कम नहीं लग रही हैं. मलाइका को ऐसे रहना पसंद हैं.

'मिल्की' मलाइका

मलाइका अरोड़ा

दूसरी तस्वीर देखने के बाद महसूस होता है कि कोई 20 से 25 साल की लड़की आंखों से सामने चली आ रही है. ब्लैक और व्हाइट रंग की इस प्लीसे स्केटर ड्रेस में मलाइका का अंदाज लाखों दिलों को घायल कर रहा है.

'मलाई-का' पिस्ता ड्रेस

मलाइका अरोड़ा

मलाइका तीसरी फोटो संभलकर देखना. इस तस्वीर में मलाइका ने पिस्ता रंग की तुली ड्रेस पहनी हुई हैं. यह पूरी ड्रेस नेट की है. जरा मलाइका की इस तस्वीर पर गौर करें, क्या यह उनके फैंस को घायल करने के लिए काफी नहीं हैं.

मलाइका अरोड़ा का यही अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बनाता हैं. इन तीनों तस्वीरों पर मलाइका के फैंस देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : 'ऊं अंटवा' हिट होने के बाद भी खुश नहीं हैं सामंथा रुथ प्रभु, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details