मुंबई : अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने मंगलवार को कोरोना वायरस रोधी टीके की दूसरी खुराक ली. अभिनेत्री ने एक टीका केंद्र से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर यह जानकारी दी.
अभिनेत्री ने तस्वीर के साथ में अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के अथक मेहनत के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया. अरोड़ा ने लिखा, जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं. हम सब इसमें साथ हैं. टीके की दोनों खुराक लेने के बाद अब मैं न सिर्फ अपने लिए, बल्कि आप सब के लिए भी सुरक्षित हो गयी हूं.