हैदराबाद :फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपने वर्कआउट से कभी भी समझौता नहीं करती हैं और यही चीज उनके फैंस को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करती है. इस कड़ी एक बार फिर मलाइका की अब योग की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या संग योग करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को मलाइका और ऐश्वर्या दोनों ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया है.
साउथ एक्टर धनुष की पत्नी ऐश्वर्या ने मलाइका संग योग की इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'पार्टनर्स....शांति की ओर...योग के बाद....'. वहीं, मलाइका ने यह तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है. बता दें, मलाइका की तरह ऐश्वर्या भी अपनी फिटनेस को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतती हैं और लगातार अपने वर्कआउट की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं.
बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का प्यार अब जगजाहिर है. हाल ही में अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ डिनर डेट पर गए थे, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन तस्वीरों में मलाइका और अर्जुन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.