हैदराबाद :मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर साथ दिखे. दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में साथ देखा गया. इस दौरान इस तलाकशुदा जोड़ी के बेटे अरहान खान (Arhaan khan) भी देखे गए. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट में मलाइका मां-बहन भी साथ थे. दरअसल, यह सभी एक साथ लंच करने पहुंचे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका अपनी मां, बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और बेटे अरहान खान संग मुंबई के ऑलिव रेस्टोरेंट में लंच करने पहुंचीं थी. वहीं, अरबाज खान भी इस लंच डेट में शामिल हुए थे. अरबाज-मलाइका के तलाक को चार साल हो चुके हैं और बहुत कम बार दोनों को इस तरह साथ देखा गया है.
लंच करने के बाद जब सबके घर जाने की बारी आई तो मलाइका की मां ने अरबाज खान को पास बुलाकर उन्हें चूमा और आशीर्वाद दिया. वहीं, अरबाज ने अपने बेटे अरहान के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. तस्वीर में बाप-बेटे की बॉन्डिंग आज भी कमाल लग रही है.