दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO : बेटे को एयरपोर्ट लेने पहुंचे मलाइका-अरबाज ने नहीं देखी एक-दूजे की शक्ल - Malaika Arhaan

एक बार फिर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान सालों बाद साथ दिखाई दिए हैं. मलाइका अरोड़ा और अरबाज के बेटे अरहान खान न्यूयॉर्क से लौटे हैं. बता दें, मलाइका ने बीते महीने बेटे को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा था.

Malaika and Arbaaz
मलाइका-अरबाज

By

Published : Dec 11, 2021, 1:35 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड टाउन का सबसे चर्चित तलाकशुदा कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर साथ दिखे हैं. दोनों बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दरअसल, मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान खान शुक्रवार को विदेश से लौटे हैं. मलाइका और अरबाज दोनों ही बेटे को लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मलाइका-अरबाज ने एक-दूजे को नजरअंदाज किया.

बेटे अरहान को मुंबई एयरपोर्ट लेने पहुंचे मलाइका-अरबाज

बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान न्यूयॉर्क से लौटे हैं. मलाइका ने बीते महीने बेटे को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा था.

ऐसे में शुक्रवार की रात मलाइका-अरबाज दोनों ही बेटे को लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. सालों बाद बेटे के प्यार ने एक बार फिर से मलाइका और अरबाज की मुलाकात कराई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह हुई कि दोनों ने एक-दूजे को नजरअंदाज किया.

मलाइका अरोड़ा लंबे समय बाद बेटे से मिलने पर इमोशनल हो गईं और एयरपोर्ट पर ही कसकर गले लगा लिया. वहीं, अरबाज और अरहान के बीच भी प्यार दिखा और बाप-बेटे बातचीत करते नजर आए.

बता दें, मलाइका-अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी. इस शादी से कपल के घर एक बेटे अरहान खान ने जन्म लिया था. अरहान आज 19 साल के हैं और फिलहाल न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं, अरबाज और मलाइका ने 2017 में तलाक लिया था.

ये भी पढे़ं : कैटरीना-विक्की ने शेयर कीं हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details