हैदराबाद : बॉलीवुड टाउन का सबसे चर्चित तलाकशुदा कपल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर साथ दिखे हैं. दोनों बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. दरअसल, मलाइका-अरबाज के बेटे अरहान खान शुक्रवार को विदेश से लौटे हैं. मलाइका और अरबाज दोनों ही बेटे को लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान मलाइका-अरबाज ने एक-दूजे को नजरअंदाज किया.
बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान न्यूयॉर्क से लौटे हैं. मलाइका ने बीते महीने बेटे को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा था.
ऐसे में शुक्रवार की रात मलाइका-अरबाज दोनों ही बेटे को लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. सालों बाद बेटे के प्यार ने एक बार फिर से मलाइका और अरबाज की मुलाकात कराई, लेकिन चौंकाने वाली बात यह हुई कि दोनों ने एक-दूजे को नजरअंदाज किया.