'मलाल' की रिलीज डेट में बदलाव, अब इस दिन आएंगी फिल्म!... - मलाल
संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की फिल्म 'मलाल' अब 5 जुलाई को रिलीज होगी. इसकी जानकारी मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करके दी है.
मुंबई : बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'मलाल' का ट्रेलर 18 मई को रिलीज हुआ था. तभी बताया गया था कि यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी, लेकिन अब इस तारीख को बदल दिया गया है. इस एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया गया है.
जी हां...संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन की फिल्म 'मलाल' अब 5 जुलाई को रिलीज होगी. इसकी जानकारी मेकर्स ने एक पोस्टर जारी करके दी है. बता दें कि ट्रेलर में वो दोनों चेहरे नजर आए, जिन्हें इस फिल्म से लॉन्च किया जा रहा है. जावेद ज़ाफरी के बेटे मीज़ान ज़ाफरी और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल 'मलाल' से लॉन्च हो रहे हैं.
जावेद जाफरी के बेटे मीजान को ट्रेलर में देखकर थोड़ी निराशा होती है. एक्टिंग के मामले में शर्मिन बेहतर हैं. वे पहले 'ब्लैक' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. अमिताभ बच्चन की यह फिल्म भी संजय लीला भंसाली ने ही बनाई थी.
इसके ट्रेलर को समझना थोड़ा मुश्किल है. दो किरदार ही मुख्यत: नजर आते हैं. लव स्टोरी जैसा कुछ लगता जरूर है लेकिन शक है. सांप्रदायिकता भी दिख रही है और एक्शन भी. मसाले सभी तरह के हैं, लेकिन पूरे वक्त महसूस होता रहता है कि आप नए कलाकारों की फिल्म देख रहे हैं.
शर्मिन, बेला सहगल की बेटी हैं.बेला ने संजय की कई फिल्मों को एडिट किया है.बेला के पति भी मशहूर डायरेक्टर मोहन सहगल के बेटे हैं, जिन्होंने 1970 में फिल्म 'सावन भादो' में रेखा को लॉन्च किया था. इस फिल्म का नाम पहले 'देख इंडियन सर्कस' रखा गया था और अब बदल कर 'मलाल' कर दिया गया है.
इसे मंगेश हाड़वाले डायरेक्ट कर रहे हैं. वैसे पिछले साल जनवरी 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' आई थी. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी और कई विवाद भी झेले थे.