दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मलाल' का फर्स्ट लुक आउट, आज आएगा ट्रेलर - Meezaan Zaaferi

संजय लीला भंसाली की आगामी प्रोडक्शन वेंचर 'मलाल' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. जिसमें मीजान ज़ाफ़री और शर्मिन सहगल नज़र आ रहे हैं. मंगेश हदावले के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आज आउट होगा.

Malaal first look

By

Published : May 18, 2019, 3:42 PM IST

मुंबई: संजय लीला भंसाली की आगामी परियोजना 'मलाल' का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा. 'मलाल' के साथ, भंसाली अपनी भतीजी शर्मिन सहगल और जावेद ज़ाफ़री के बेटे मीज़ान ज़ाफ़री को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं.

फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म के कास्ट और क्रू के बारे में अभी अधिक जानकारी आना बाकी है.

आगामी रोमांटिक ड्रामा, भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और कृष्ण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. 'मलाल' 28 जून, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है.

वैसे खबरों की मानें तो भंसाली कुछ अन्य परियोजनाओं पर भी काम कर रहे हैं. साल 2020 में रिलीज किए जाने वाले उनके दो प्रोजेक्ट्स 'इंशाल्लाह' और 'चेनाब गांधी' पाइपलाइन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details