'मलाल' का पहला गाना 'आइला रे' आउट, जबरदस्त डांस करते नज़र आए मीजान - sharmin sehgal
'मलाल' का पहला गाना 'आइला रे' रिलीज हो गया है. जिसमें मीजान जाफरी को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. यह एक आइटम सॉन्ग है जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फिल्म 28 जून को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं.
मुंबई: संजय लीला भंसाली की भतीजी 'शर्मिन सहगल' और जावेद जाफरी के बेटे 'मीजान जाफरी' की डेब्यू फिल्म 'मलाल' का पहला गाना 'आइला रे' रिलीज हो गया है. ये गाना एक आइटम नंबर है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में मीजान जाफरी जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
रिलीज होते ही गाने ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, कुछ ही देर में 'आइला रे' गाने को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गाने को कितना पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि गाने से पहले आए फिल्म के ट्रेलर को भी खासा पसंद किया गया था. 3 मिनट 4 सेकंड का ट्रेलर काफी शानदार और रोमांटिक ड्रामा से भरपूर है. जिसमें मीजान मुंबई में रहने वाले एक टपोरी लड़के के रोल में नज़र आ रहे हैं. वहीं शरमिन सहगल चोल में रहने वाली एक पढ़ी लिखी लड़की के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं.
फिल्म में मीजान एक मराठी हैं और शरमिन गैर मराठी, पहले दोनों बात बात पर उलझते हैं और फिर दोनों में प्यार हो जाता है. फिल्म में महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ भेदभाव के मुद्दे को भी उभारा गया है. इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह मुंबई में गैर मराठियों के साथ समस्याएं आती हैं.
मंगेश हडावले के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होने जा रही है.