मुंबई:आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का सोलफुल सॉन्ग 'फिर ना मिलें कभी' रिलीज कर दिया है.
पढ़ें: दिशा ने 'मलंग' के लिए इस हॉलीवुड अभिनेत्री से ली प्रेरणा
अनिल कपूर, जो फ्लिक में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने के लिंक को शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तू आस्मां है और मैं हूं ज़मीन...हम फिर ना मिलें कभी....फिर ना मिलें कभी, सॉन्ग आउट नाउ.'
दो मिनट-छब्बीस सेकेंड का यह गाना एक रोमांटिक नंबर है. जिसमें मुख्य जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी हैं.
यह इमोशनल गाना एक दिल को छू लेने वाला राग है, जो आपको आपके प्यार की याद दिलाएगा. गाने में, आदित्य, दिशा से दूर रहने और उन्हें भूल जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक-दूसरे के लिए उनका अटूट प्यार उनके लिए ऐसा करना मुश्किल कर देता है.