दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मलंग' : नए गाने 'फिर ना मिलें कभी' में दिखा प्यार और दर्द - malang new song fir na milen kabhi released

'मलंग' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का एक नया गाना 'फिर ना मिलें कभी' रिलीज कर दिया है. जिसमें मुख्य जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के प्यार भरे दर्द की झलक देखने को मिल रही है.

malang, malang new song out now, malang new song fir na milen kabhi released, malang new song phir na milen kabhi out now
'मलंग' : नए गाने 'फिर ना मिलें कभी' में दिखा प्यार और दर्द

By

Published : Jan 28, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:27 AM IST

मुंबई:आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का सोलफुल सॉन्ग 'फिर ना मिलें कभी' रिलीज कर दिया है.

पढ़ें: दिशा ने 'मलंग' के लिए इस हॉलीवुड अभिनेत्री से ली प्रेरणा

अनिल कपूर, जो फ्लिक में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने के लिंक को शेयर किया. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तू आस्मां है और मैं हूं ज़मीन...हम फिर ना मिलें कभी....फिर ना मिलें कभी, सॉन्ग आउट नाउ.'

दो मिनट-छब्बीस सेकेंड का यह गाना एक रोमांटिक नंबर है. जिसमें मुख्य जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी हैं.

यह इमोशनल गाना एक दिल को छू लेने वाला राग है, जो आपको आपके प्यार की याद दिलाएगा. गाने में, आदित्य, दिशा से दूर रहने और उन्हें भूल जाने की कोशिश करते हैं. लेकिन एक-दूसरे के लिए उनका अटूट प्यार उनके लिए ऐसा करना मुश्किल कर देता है.

गाने के बोल प्रिंस दुबे ने लिखे हैं और अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी. इससे पहले, आदित्य ने एक तस्वीर में फिल्म से अपने लुक को साझा किया. जिसमें वह गंभीर रूप में दिखाई दिए थे.

'मलंग' के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक को काफी सराहना मिली है. टाइटल ट्रैक को रिलीज होने के महज 24 घंटों के अंदर यूट्यूब पर 10 मिलियन व्यूज मिले.

फिल्म, अभिनेता आदित्य और दिशा के गोवा में खिलते रोमांस के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाती है.

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रिवेंज ड्रामा में कुणाल खेमू की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.

फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है.

इनपुट-एएनआई

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:27 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details