दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विद्युत स्टारर 'सनक' के मेकर्स गोवा शेड्यूल में कोविड-19 के प्रति बरत रहे है सावधानी - विद्युत जामवाल लेटेस्ट न्यूज

विद्युत जामवाल की आगामी फिल्म सनक की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल गोवा में होना है. फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह फिल्म के सेट पर सभी कलाकारों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहे हैं.

Makers of Vidyut starer Sanak are taking utmost precautions in wake of covid-19
विद्युत स्टारर 'सनक' के मेकर्स गोवा शेड्यूल में कोविड-19 के प्रति बरत रहे है सावधानी

By

Published : Apr 16, 2021, 7:09 PM IST

मुंबई : देश भर में कोविड-19 मामलों में आई एक खतरनाक उछाल के साथ, फिल्म निर्माता और प्रोडक्शन हाउस अपने सभी प्रोजेक्ट्स के कलाकारों और क्रू की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अतिरिक्त सतर्क हो गए हैं. निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, जो इस महीने गोवा में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सनक' का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू करना चाहते हैं, उन्होंने फिल्म के सेट पर दिशानिर्देश का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित किया है.

विद्युत जामवाल और नवोदित अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा अभिनीत, फिल्म में नेहा धूपिया की एक स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ चंदन रॉय सान्याल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. 'सनक' के पोस्टर ने इस साल की शुरूआत में खूब धमाल मचाया और जनता के बीच काफी उम्मीदें जगा दी है.

पढ़ें : भारतीय सिनेमा के माध्यम से कलरीपायट्टु को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं विद्युत

'सनक' के आखिरी शेड्यूल के लिए उठाए जा रहे एहतियाती उपायों के बारे में बात करते हुए, निर्देशक कनिष्क वर्मा ने बताया, 'हमारा सिर्फ गोवा शेड्यूल बचा है. (कोविड -19) मामलों में अचानक उछाल आई है और पूरा देश इससे गुजर रहा है. ईमानदारी से कहे तो, हम शुरू से ही बहुत सख्त रहे हैं जहां तक सेट पर होने वाले सेनिटाइजेशन और कोविड सावधानियों की बात है. हमने इसे कभी हल्के में नहीं लिया, यहां तक कि जब हमने जनवरी में फिल्म की प्रमुख फोटोग्राफी शुरू की थी. मुझे लगता है कि हम भाग्यशाली रहे हैं कि तीन महीने और बैक-टू-बैक शूटिंग के बावजूद एक भी मामला नहीं था क्योंकि हम सुरक्षा उपायों और जिम्मेदारी के साथ काफी सख्त थे. हमने यह सुनिश्चित किया कि सेट पर मौजूद हर व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल बनाए रखे. सेट पर सिर्फ उतने लोग मौजूद थे जिनको सेट पर जरूरत थी. किसी भी पॉइंट पर, हमारे पास शूटिंग फ्लोर पर 10-15 से अधिक लोग नहीं थे. सभी को अलग-अलग कमरों और कोनों में भेजा गया और जरूरत पड़ने पर बुलाया जाता था.'

सनशाइन पिक्चर्स के सहयोग से जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'सनक' विपुल अमृतलाल शाह प्रोडक्शन की पेशकश है, जिसे कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details