दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'लूडो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

राजकुमार राव, अभिषेक बच्‍चन और आदित्‍य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'लूडो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Makers drop action-packed trailer of Ludo
'लूडो' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

By

Published : Oct 19, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 6:54 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड न‍िर्देशक अनुराग बासु की अपकमिंग फिल्म 'लूडो' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्‍म में राजकुमार राव, अभिषेक बच्‍चन, आदित्‍य रॉय कपूर, फात‍िमा सना शेख, सान्‍या मल्‍होत्रा जैसे कई स‍ितारे हैं.

ट्रेलर में एक्‍टर पंकज त्रिपाठी भी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं राजकुमार राव का भी अंदाज ट्रेलर में देखने लायक है और उनको इस रूप में आपने पहले नहीं देखा होगा.

लूडो में जिस तरह चार कलर में चार बॉक्स होते हैं, उसी प्रकार फिल्‍म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्‍चन एक बच्‍ची की किडनैपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्‍या मल्‍होत्रा और आदित्‍य रॉय कपूर प्‍यार में पड़े हुए द‍िख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्‍चा लि‍ए अपने पति को जेल तोड़कर न‍िकालने की बात करती द‍िख रही है. चौथी कहानी में एक्‍टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते द‍िख रहे हैं. इन सारे क‍िरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते द‍िख रहे हैं.

ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

पढ़ें : वरुण ने बॉलीवुड में पूरे किए 8 साल, पोस्ट शेयर कर फैंस का जताया आभार

अनुराग बसु की यह फिल्म नेटफ‍िल‍िक्‍स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.

Last Updated : Oct 19, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details