मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने फैन्स के साथ जिंदगी जीने के कुछ बेहद ही मजेदार टिप्स शेयर किए हैं. प्रियंका ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर हाल ही में अमेरिकी मैगजीन इनस्टाइल के जुलाई 2019 संस्करण के लिए फिल्माए गए अपने फोटोशूट से एक छोटे से वीडियो को साझा किया.
प्रिंयका ने फैन्स के साथ शेयर किए जिंदगी जीने के 5 टिप्स - priyanka chopra
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने फैन्स के साथ जिंदगी जीने के कुछ बेहद ही मजेदार टिप्स शेयर किए हैं.
![प्रिंयका ने फैन्स के साथ शेयर किए जिंदगी जीने के 5 टिप्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3569331-933-3569331-1560602104820.jpg)
'Make some noise', says PeeCee as she shares funny life lessons'Make some noise', says PeeCee as she shares funny life lessons
पढ़ें- प्रियंका को मानवीय अवॉर्ड से सम्मानित करेगा यूनीसेफ
वीडियो की शुरुआत में प्रियंका बिल्कुल देसी अंदाज में 'नमस्ते' कहती हैं. इसके बाद प्रियंका ने अपना पहला टिप शेयर करते हुए कहा, "हमेशा अपनी स्कर्ट की अपेक्षा बड़े बनो." जिदंगी को जीने का दूसरा पाठ पढ़ाते हुए प्रियंका ने कहा, "छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है."