दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म - main mulayam singh yadav official trailer out now

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बन रही फिल्म 'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.

main mulayam singh yadav official trailer out now
'मैं मुलायम सिंह यादव' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी फिल्म

By

Published : Jul 15, 2020, 12:07 PM IST

मुंबई : 'मैं मुलायम सिंह यादव' फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

फिल्म के टाइटल से यह तो साफ है कि यह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति में एक कद्दावर नेता के रूप में पहचान बनाने वाले मुलायम सिंह यादव की बायोपिक है.

एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अमित सेठी दिग्गज राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में मुलायम सिंह को एक किसान के बेटे से एक पहलवान, एक शिक्षक और फिर एक प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ के रूप में देखना उनके चाहने वालों के लिए रोमांच से भरा होने वाला है.

फिल्म में अमित सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, जरीना वहाब और सुप्रिया कार्णिक जैसे कलाकार अहम रोल निभाते नजर आएंगे.

बंगाली डायरेक्टर सुवेंदु राज घोष के निर्देशन में बन रही यह 2 अक्टूबर, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.

पढ़ें : सुशांत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक पारी की बात करें तो उन्होंने 1960 में ही सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया था. बाद में मनोहर लोहिया की सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने समाजवाद का विस्तार किया और खुद को उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऊंचा स्थान दिलवाया.

बता दें कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details