दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस एक्सीडेंट ने छीन ली थी महिमा चौधरी की खूबसूरती, यूं हुआ करियर चौपट

अभिनेत्री महिमा चौधरी ने शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. महिमा पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं. फिल्म में उनकी कमाल की खूबसूरती ने कईयों को अपना दिवाना बना दिया था. महिमा बॉलीवुड में नाम कमा रही थीं, लेकिन अचानक उनके साथ ऐसा हादसा हुआ की उनकी खूबसूरती को नजर लग गई और इस वजह से उनका करियर गर्त में जाने लगा.

महिमा चौधरी
महिमा चौधरी

By

Published : Sep 13, 2021, 9:13 AM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री महिमा चौधरी ने शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. महिमा पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं. फिल्म में उनकी कमाल की खूबसूरती ने कईयों को अपना दिवाना बना दिया था. महिमा बॉलीवुड में नाम कमा रही थीं, लेकिन अचानक उनके साथ ऐसा हादसा हुआ की उनकी खूबसूरती को नजर लग गई और इस वजह से उनका करियर गर्त में जाने लगा.

महिमा चौधरी

इन फिल्मों में किया काम

महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. महिमा चौधरी का जन्म 1973 में दार्जलिंग में हुआ था. महिमा 90 और 2000 के दशक में सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने 'परदेस' के अलावा 'प्यार कोई खेल नहीं', 'बागवान', 'खिलाड़ी 420', 'दाग द फायर', 'दिल है तुम्हारा' और 'धड़कन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीता था.

महिमा चौधरी

इस हादसे ने छीन ली थी खूबसूरती

करियर के पीक टाइम में महिमा चौधरी की जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनके बॉलीवुड करियर पर भी बड़ा असर पड़ा था. बता दें, महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. महिमा इस हादसे में बुरी तरह घायल हुईं और अपनी खूबसूरती खो बैठीं. दरअसल, एक्सीडेंट में महिमा के चेहरे पर 67 कांच के टुकड़े फंस गए थे, जिसके बाद उनके चेहरे की सर्जरी की गई.

महिमा चौधरी ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला है कि उनका चेहरा खराब होने के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था, अस्पताल पहुंचने के बहुत देर बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे थे.'

महिमा चौधरी की मदद किसने की ?

एक्सीडेंट के बाद जब महिमा ने अपना चेहरा देखा तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गईं. इस दौरान महिमा फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग अजय देवगन के साथ कर रही थीं, लेकिन अजय और काजोल ने महिमा को समझाया कि वह किसी को भी इस हादसे के बारे में पता ना चलने दें और उन्होंने महिमा के पूरे इलाज जिम्मेदारी ले ली.

महिमा चौधरी

सुभाष घई पर मढ़ा था आरोप

एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने फिल्म परदेस के डायरेक्टर सुभाष घई पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सुभाष घई ने उनके खिलाफ साजिश रची, जिसकी वजह से उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई. इस घड़ी में महिमा की मदद सिर्फ सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी की थी.

महिमा चौधरी बच्चों के साथ

महिमा चौधरी की शादी

महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी को अपना जीवन साथी बनाया, लेकिन सात साल बाद ही महिमा और बॉबी का तलाक हो गया. एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था कि उनका दो बार मिसकैरेज भी हुआ था और उस वक्त उन्हें पति का साथ नहीं मिला. महिमा ने बताया था कि उनका पति से छोटी-छोटी बात पर झगड़ा हो जाता था और जीवन में खुशी नाम की कोई चीज नहीं बची थी.

महिमा चौधरी

अब कहां हैं महिमा चौधरी ?

महिमा चौधरी फिल्मी दुनिया से दूर अपने दो बच्चों की जिंदगी में व्यस्त हैं. महिमा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और अपने शानदार वीडियो और तस्वीरों के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details