हैदराबाद :अभिनेत्री महिमा चौधरी ने शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. महिमा पहली ही फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थीं. फिल्म में उनकी कमाल की खूबसूरती ने कईयों को अपना दिवाना बना दिया था. महिमा बॉलीवुड में नाम कमा रही थीं, लेकिन अचानक उनके साथ ऐसा हादसा हुआ की उनकी खूबसूरती को नजर लग गई और इस वजह से उनका करियर गर्त में जाने लगा.
इन फिल्मों में किया काम
महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. महिमा चौधरी का जन्म 1973 में दार्जलिंग में हुआ था. महिमा 90 और 2000 के दशक में सफल अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने 'परदेस' के अलावा 'प्यार कोई खेल नहीं', 'बागवान', 'खिलाड़ी 420', 'दाग द फायर', 'दिल है तुम्हारा' और 'धड़कन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीता था.
इस हादसे ने छीन ली थी खूबसूरती
करियर के पीक टाइम में महिमा चौधरी की जिंदगी में एक ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनके बॉलीवुड करियर पर भी बड़ा असर पड़ा था. बता दें, महिमा चौधरी साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. उस वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. महिमा इस हादसे में बुरी तरह घायल हुईं और अपनी खूबसूरती खो बैठीं. दरअसल, एक्सीडेंट में महिमा के चेहरे पर 67 कांच के टुकड़े फंस गए थे, जिसके बाद उनके चेहरे की सर्जरी की गई.
महिमा चौधरी ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला है कि उनका चेहरा खराब होने के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा. एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मैं मर रही हूं, कोई मुझे अस्पताल ले जाने वाला नहीं था, अस्पताल पहुंचने के बहुत देर बाद मेरी मम्मी और अजय देवगन वहां पहुंचे थे.'
महिमा चौधरी की मदद किसने की ?