दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एनसीडब्ल्यू से नोटिस मिलने की बात से महेश भट्ट की लीगल टीम का इंकार - महेश भट्ट कानूनी टीम राष्ट्रीय महिला आयोग नोटिस

बीते दिन राष्ट्रीय महिला आयोग ने टवीट कर बताया कि महेश भट्ट, उर्वशी रौतैला, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय और प्रिंस नरूला के खिलाफ एक नोटिस जारी किया गया है. जिसके तहत मॉडलिंग में काम देने के नाम पर कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने के एक आरोपी के खिलाफ इन्हें अपने बयान दर्ज कराने हैं. हालांकि महेश भट्ट की कानूनी टीम ने एनसीडब्ल्यू से कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया है.

Mahesh Bhatt's legal team NCW notice
Mahesh Bhatt's legal team NCW notice

By

Published : Aug 7, 2020, 9:20 AM IST

मुंबई: महेश भट्ट की कानूनी टीम ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कथित ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न से संबंधित एक मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) से कोई नोटिस नहीं मिला है.

गुरुवार को इस बात की सूचना मिली कि महिला आयोग ने भट्ट सहित उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, मौनी रॉय और प्रिंस नरुला को एक नोटिस जारी किया है. जिसके तहत मॉडलिंग में काम देने के नाम पर कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल करने के एक आरोपी के खिलाफ इन्हें अपने बयान दर्ज कराने हैं.

मीडिया और सोशल मीडिया में पेश किए गए इन रिपोर्टस में यह भी कहा गया कि मॉडलिंग फर्म आईएमजी वेंचर्स को कथित तौर पर बढ़ावा देने वाली इन हस्तियों को नया नोटिस उस वक्त जारी किया गया जब छह अगस्त को सुनवाई के लिए बुलाए जाने के बावजूद ये आने में विफल रहे.

हालांकि भट्ट की कानूनी टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें महिला आयोग से इस तरह का कोई भी नोटिस नहीं मिला है.

फिल्मकार की तरफ से आयोग को भेजे गए एक पत्र में लिखा है : "हमारे मुवक्किल इस पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं कि उन्हें महिला आयोग की तरफ से ऐसा कोई भी नोटिस नहीं मिला है, जिसका जिक्र आपने अपने ट्वीट में किया है. हम समझते हैं कि एक गवाह के तौर पर हमारे मुवक्किल की उपस्थिति की मांग करने के लिए आपकी तरफ से नोटिस जारी किया गया है.''

पत्र में आगे लिखा गया, ''हमारे मुवक्किल आपकी सहायता करने के लिए सभी प्रकार के सहयोग के लिए तैयार हैं. हमारे मुवक्किल अपना बयान दर्ज करवाना चाहेंगे कि वह किसी भी प्रकार से न तो आईएमजी वेंचर या उसके प्रोमोटर के साथ संबंधित हैं और न ही शिकायतकर्ता योगिता भयाना या आपके ट्वीट में उल्लेखित किसी भी प्रकार की घटना से संबंधित हैं."

आईएमजी वेंचर के प्रमोटर सनी वर्मा के खिलाफ पीपल अगेंस्ट रेप इन इंडिया (परी) की संस्थापक योगिता भयाना ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, वर्मा कई महिलाओं को मॉडलिंग में मौका देने के बहाने ब्लैकमेल और यौन शोषण करता रहा है.

एक ट्वीट में में NCW ने लिखा, 'सभी संभव तरीकों के माध्यम से आयोग के सामने पेश होने के निर्देश के बावजूद, इन सभी लोगों ने न तो प्रतिक्रिया देने की जहमत उठाई है और न ही निर्धारित बैठक में हिस्सा लिया है.'

NCW ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'एनसीडब्ल्यू ने उनकी गैर-उपस्थिति पर गंभीरता से ध्यान दिया है. बैठक अगली तारीख यानी 18 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के लिए के लिए स्थगित कर दी गई है. आपको फिर से औपचारिक नोटिस भेजे जाएंगे और अनुपस्थित होने पर हमारी प्रक्रियाओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.'

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details