दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रिया संग व्हाट्सअप चैट लीक होने पर महेश भट्ट हुए ट्रोल - फिल्मकार महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती व्हाट्सअप चैट लीक

शुक्रवार को फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया. कथित तौर पर उनके और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बीच 8 जून की व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट लीक होने के बाद वह फिर से सुर्खियों में आ गए. ट्विटर पर दिग्गज फिल्म निर्माता को निशाना बनाते हुए मीम्स और ट्रोल्स की भरमार हो गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि उनके जैसे लोग सम्मान पाने के लायक नहीं हैं.

Mahesh Bhatt trolled WhatsApp chat with Rhea
Mahesh Bhatt trolled WhatsApp chat with Rhea

By

Published : Aug 21, 2020, 3:43 PM IST

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई में है. इस बीच, 8 जून को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और फिल्मकार महेश भट्ट के बीच व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है, जिस पर इस वक्त चर्चा जोरों पर है.

चैट के वायरल होते ही ट्विटर पर यूजर्स ने महेश भट्ट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग यह कहने लगे कि इनके जैसा इंसान इज्जत के लायक नहीं है.

चैट से यह पता लगता है कि यह शायद उस दिन की होगी, जिस दिन रिया ने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत का घर छोड़ा था.

व्हाट्सअप पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत से यह भी बात सामने आती है कि रिया के पिता सुशांत संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और भट्ट ने उन्हें इससे दूर हो जाने की सलाह दी थी.

यूजर्स ने आरोप लगाए कि वह महेश भट्ट ही थे, जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद उनके तनावग्रस्त रहने की बात सबसे पहले कही थी. ठीक वैसे ही, जैसे कि पहले वह परवीन बॉबी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात कर चुके हैं.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "परवीन बॉबी डिप्रेशन में थीं. दिव्या भारती डिप्रेशन में थीं. जिया खान डिप्रेशन में थीं. सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे. सभी डिप्रेशन में थे और इस वजह से इन्होंने आत्महत्या कर लीं. हैशटैगमहेश भट्ट, षड्यंत्र को छिपाने के लिए सभी पर एक ही टैग मत थोपो कि सभी डिप्रेशन में थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह महेश भट्ट खुद पागल है और दूसरों को तनावग्रस्त बताता रहता है. परवीन बॉबी को भी इसने यही बताया था और फिर इसने सुशांत के साथ भी गेम खेलने की कोशिश की. हैशटैगसुशांत सिंह राजपूत हैशटैगमहेशभट्ट हैशटैगसीबीआई हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर."

किसी और ने लिखा, "हैशटैगमहेशभट्ट, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करनी चाहिए और उनकी इज्जत की जानी चाहिए, लेकिन महेश भट्ट जैसे नागरिकों पर क्या कहेंगे आप? युवा पीढ़ी उनके लिए शर्मशार है."

गुरुवार को रिपोर्टों में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त रिया कूपर हॉस्पिटल में ही थीं. लोगों का कहना है कि इस वक्त महेश भट्ट भी उनके साथ होंगे.

एक ने लिखा, "अस्पताल के अंदर रिया को जाने की इजाजत किसने दी? वह वहां 45 मिनट तक थी. इस दौरान वह कर क्या रही थी? जरूर सबूतों को मिटा रही होगी..हैशटैगमहेशभट्ट हैशटैगरियाताई."

Read More: 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज?

गौरतलब है कि अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत के कहने पर 8 जून को रिया ने उनका घर छोड़ा था. रिया ने अपने बयानों में ये भी कहा है कि वह ऐसा कर खुश नहीं थी. उस समय सुशांत की बहन मीतू सिंह का उनके घर आना कारण बताया गया था. लेकिन अब जो रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सअप चैट लीक हुई है, वो कुछ और ही कहानी बताती है. इससे पता चलता है कि उन्होंने खुद ही सुशांत को छोड़ा था और वह सुशांत संग खुश भी नहीं थीं.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details