दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बहन रंगोली ने ट्वीट कर किया दावा, महेश भट्ट ने कंगना को चप्पल फेंककर मारी थी - soni razdan

हाल ही में आलिया और सोनी की नागरिकता पर सवाल उठाने के बाद अब रंगोली चंदेल ने दावा किया है कि महेश भट्ट ने फिल्म 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना रनौत की बेइज्जती की थी और उन पर चप्पल फेंकी थी.

PC-Instagram

By

Published : Apr 17, 2019, 6:56 PM IST

मुंबई: कंगना रनौत अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के रिलीज के समय से ही आलिया भट्ट को लेकर विवादित बयान देती आ रही हैं. अब कंगना की जगह इन दिनों रंगोली सोशल मीडिया के जरिए लगातार आलिया, सोनी राजदान और महेश भट्ट की आलोचना कर रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि महेश भट्ट ने फिल्म 'वो लम्हे' की स्क्रीनिंग के दौरान कंगना रनौत की बेइज्जती की थी और उन पर चप्पल फेंकी थी.

मालूम हो कि पिछले दिनों कंगना ने कहा था कि फिल्म 'गली ब्वॉय' में आलिया ने औसत एक्टिंग की थी. उन्होंने एक मुंहफट लड़की का किरदार निभाया था. अब आलिया से उनकी एक्टिंग की तुलना कर उनकी बेइज्जती ना की जाए.

आलिया ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि वह कंगना के काम और उनकी राय का सम्मान करती हैं. कंगना और आलिया की इस कोल्ड वॉर में उनकी बहन रंगोली की एंट्री होते देर नहीं लगी. रंगोली चंदेल ने रविवार को एक वेबसाइट का लिंक ट्वीट करते हुए आलिया और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधा.

उन्होंने लिखा, 'ये नॉन-इंडियंस जो यहां रह रहे हैं, यहां के लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं, असहिष्णुता को लेकर झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं. अब इनका एजेंडा सोचने का वक्त आ गया है.'

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने रंगोली चंदेल को जवाब देते हुए लिखा, 'महेश भट्ट ने उन्हें ब्रेक दिया.. वह उनकी बेटी और पत्नी पर अटैक कर रही हैं. बेटी पर बार-बार. नफरत और बेइज्जती के अलावा कहने को बचा क्या है? एजेंडा? उनका एजेंडा क्या है...?'अब रंगोली ने सोनी राजदान को जवाब देते हुए उनके पति महेश भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रंगोली ने लिखा, 'डियर सोनी जी, महेश ने कभी कंगना को ब्रेक नहीं दिया, अनुराग बसु ने दिया. महेश भट्ट अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर काम कर रहे थे.'
'वो लम्हें' के बाद कंगना ने उनकी लिखी फिल्म 'धोखा' में काम करने से मना कर दिया था तो वह इतना गुस्सा हुए थे कि अपने ऑफिस में उसपर चिल्ला दिए थे. जब कंगना थियेटर में 'वो लम्हें' के प्रीव्यू में गई थी, तो उन्होंने उसपर चप्पल फेंकी थी. वह पूरी रात रोती रही थी. उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थी.' रंगोली चंदेल ने आरोप लगाया कि महेश भट्ट ने कंगना को अपनी ही फिल्म नहीं देखने दी थी.
बता दें कि आलिया के सपोर्ट में रणदीप हुड्डा भी उतरे थे. उन्होंने टि्वटर पर आलिया को टैग करते हुए लिखा, 'डियर आलिया, मैं खुश हूं कि तुम ऑकेजनल एक्टर्स और क्रॉनिक विक्टिम की राय से खुद और अपने काम को प्रभावित नहीं कर रही हो. अपने शानदार काम को यूं ही आगे बढ़ाती रहो.'
इस पर भी रंगोली ने रणदीप को जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया, मुझे मालूम है कि 'अंगुली' के वक्त तूने कंगना को कितना हैरेस किया था और कितना बड़ा चाटूकार है तू करण जौहर का... मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ. कम से कम आलिया चमचागिरी कर सफल है, तू तो पर्मानेंट फेलियर है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details