मुंबईः कोविड-19 के केसेस दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, वेटरन फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने इस मुश्किल समय से निपटने के लिए एक कविता साझा की, वहीं अनुपम खेर ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. शिल्पा शेट्टी ने मैसेज पोस्ट करते हुए लोगों से घर पर अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह दी.
'सड़क' निर्देशक ने ट्विटर पर कविता लिखी, 'एक बार जो शुरू हो जाए, खौफ से खौफ का फैलना. बहुत मुश्किल हो जाता है, उसका ठहरना.'
निर्देशक ने आगे लिखा, 'तब ये होती है, जिम्मेदारी बड़ों की... एक तरफ तो.. सबको, 'हिफाजत' का एहसास कराना, दूसरी तरफ... सबके 'महफूज' होने का ऐतबार जगाना. #कोरोना.'
अनुपम ने भी इंस्टाग्राम पर मैसेज साझा करते हुए सकारात्मक संदेश दिया. अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि जब किसी तरह का भय आपके अंदर होता है तो उसे मानना अच्छी बात है. डरने में कोई बुराई नही है. यह सामान्य है. टहलना फायदेमंद है. सामान्य महसूस करने के लिए सामान्य काम करें. #कोरोना के समय में प्यार.'
पढ़ें- अरियाना, लेडी गागा और जस्टिन ने की कोरोना वायरस के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील