दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महेश भट्ट, अनुपम खेर और शिल्पा शेट्टी ने दिया कोरोना वायरस पर संदेश - कोरोना वायरस पर अनुपम शिल्पा महेश भट्ट का संदेश

जब दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से खलबली मची हुई है, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ऐसे समय में शांत रहने की अपील की है.

ETVbharat
महेश भट्ट, अनुपम खेर और शिल्पा शेट्टी ने दिया कोरोना वायरस पर संदेश

By

Published : Mar 16, 2020, 5:47 PM IST

मुंबईः कोविड-19 के केसेस दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, वेटरन फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ने इस मुश्किल समय से निपटने के लिए एक कविता साझा की, वहीं अनुपम खेर ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की. शिल्पा शेट्टी ने मैसेज पोस्ट करते हुए लोगों से घर पर अपने समय का बेहतर इस्तेमाल करने की सलाह दी.

'सड़क' निर्देशक ने ट्विटर पर कविता लिखी, 'एक बार जो शुरू हो जाए, खौफ से खौफ का फैलना. बहुत मुश्किल हो जाता है, उसका ठहरना.'

निर्देशक ने आगे लिखा, 'तब ये होती है, जिम्मेदारी बड़ों की... एक तरफ तो.. सबको, 'हिफाजत' का एहसास कराना, दूसरी तरफ... सबके 'महफूज' होने का ऐतबार जगाना. #कोरोना.'

अनुपम ने भी इंस्टाग्राम पर मैसेज साझा करते हुए सकारात्मक संदेश दिया. अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि जब किसी तरह का भय आपके अंदर होता है तो उसे मानना अच्छी बात है. डरने में कोई बुराई नही है. यह सामान्य है. टहलना फायदेमंद है. सामान्य महसूस करने के लिए सामान्य काम करें. #कोरोना के समय में प्यार.'

पढ़ें- अरियाना, लेडी गागा और जस्टिन ने की कोरोना वायरस के दौरान एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील

अभिनेता ने वीडियो को खत्म करते हुए कहा, 'मैं इस वीडियो को इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि शायद जिंदगी सामान्य है, डर के बावजूद जिंदगी को आगे बढ़ते रहना है... सामान्य महसूस करना जरूरी है... दूसरों के प्यार का अहसास अहम है.'

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, 'जब लंदन में 1665 के करीब प्लेग की महामारी फैली थी, केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी बंद हो गई थी और आइज़क न्यूटन को घर पर रहना पड़ा था.'

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे बताया, 'इस दौरान, उन्होंने कैलकुलस की खोज की और माना जाता है कि वह भी अपने गार्डन में बैठ कर, पेड़ से गिरते फल ने उन्हें गुरूत्वाकर्षण और गति के नियम ढूंढने की प्रेरणा दी.'

शिल्पा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आपके पास इस समय में दो रास्ते हैंः चाहे तो आप अपना दिमाग इस्तेमाल करें या खो दें. रचनात्मकता का समय है.'

इनके अलावा बॉलीवुड ब्यूटी मलाइका अरोड़ा ने भी अपने घर की एक झलक साझा की और लिखा, कोरोना के समय में प्यार #कोविड19 #खुद पर रोक .. सभी सुरक्षित रहें.'

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details