मुंबईः सुपरस्टार महेश बाबू और नमर्ता शिरोदकर की सात साल की बेटी सितारा घट्टामानेनी शोबिज में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही है. वह अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा के कैरेक्टर को आवाज देने वाली है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'महेश बाबू और नमर्ता की 7 साल की बेटी सितारा फ्रोजन 2 के तेलुगू डब वर्जन में यंग एल्सा के लिए वॉइस ऑवर करेगी... 22 नवंबर 2019 को इंग्लिश, हिंदी तमिल और तेलुगू में रिलीज.'
महेश बाबू की बेटी 'फ्रोजन 2' की बेबी एल्सा को देगी आवाज - फ्रोजन 2 तेलुगू वर्जन
डिजनी की अपकमिंग फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी छोटी एल्सा को आवाज देने वाली है.
Mahesh Babu's daughter to dub for baby Elsa of Frozen 2
पढ़ें- रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने स्टैन ली को दिया ट्रिब्यूट
इससे पहले श्रुति हासन ने अपने सोशल मीडिया पर बताया था कि वह एल्सा के तमिल वर्जन के लिए डब करने वाली हैं. अभिनेत्री ने 'फ्रोजन 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'तमिल में आप तक एल्सा का जादू ला रही हूं.. डिजनी की फ्रोजन 2 22 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.'TAGGED:
frozen 2 telugu version