मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही फिल्म ‘पुष्पा’ के निर्देशक सुकुमार ने कहा कि वह शुरू में तेलुगु स्टार महेश बाबू के साथ आंध्र प्रदेश में लाल चंदन तस्करी के विषय पर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने बाद में कहानी में बदलाव किया और तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म में लिया और इस तरह कई भाषाओं वाली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा: द राइज’ का सफर शुरू हुआ.
पहली फिल्म 17 दिसंबर को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी में आंध्र प्रदेश की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी की कहानी है. सुकुमार ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने महेश बाबू को जो कहानी सुनाई थी वह भी लाल चंदन की तस्करी पर थी, लेकिन यह कुछ समय पहले की बात है, वह काम हो नहीं पाया.
इसके बाद जब उससे अलग कहानी लिखी गई, तो पात्र में वह एक तरह का रवैया चाहते थे. फिल्म की पृष्ठभूमि तो वही रही लेकिन कहानी बदल गई. तेलुगु फिल्म निर्माता ने बताया कि वह जब नई पटकथा पर सक्रिय होकर काम करने लगे, तो उनके मन में इसके लिए सिर्फ एक ही अभिनेता थे और वह अर्जुन ही थे. दोनों ने इससे पहले 'आर्य' और 'आर्य-2' बनाई थी.