दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महेश बाबू का फैंस को दिवाली पर तोहफा, इस दिन रिलीज होगी 'सरकारु वारी पाटा' - Sarkaru Vaari Paata 1 april 2022

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने देर-सवेर अपनी अपकमिंग फिल्म सरकारु वारी पाटा की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. महेश के फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए अब इस तारीख तक इंतजार करना होगा.

महेश बाबू
महेश बाबू

By

Published : Nov 3, 2021, 5:48 PM IST

हैदराबाद : तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने फैंस को दिवाली के मौके पर बड़ा तोहफा पेश किया है. महेश अपने फैंस के लिए एक बार बॉक्स ऑफिस बड़ा धमाल करने जा रहे हैं. दरअसल, महेश ने सोशल मीडिया पर देर-सवेर अपनी अगली फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है. एक्शन से भरपूर्ण यह फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.

महेश बाबू

सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' से जुड़ा एक धांसू पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. महेश बाबू के मुताबिक, फिल्म अब 1 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रही है. पहले फिल्म की रिलीज डेट 13 जनवरी 2022 रखी गई थी, लेकिन कोरोना के चलते तारीख आगे करनी पड़ी.

इससे पहले महेश बाबू की साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'सरीलेरू निक्केवेरू' रिलीज हुई थी. महेश की इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा था और यह फिल्म साल 2020 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली तेलुगु फिल्म साबित हुई थी. पहले नंबर पर अल्लू अर्जुन की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलो' थी.

महेश बाबू का जन्म

महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक हैं. देशभर में महेश बाबू की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी. कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके महेश ने 'राजकुमारुदु' (1999) से बतौर अभिनेता करियर को हवा दी थी.

ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन ने पूरा किया 'शहजादा' की शूटिंग का पहला शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details