मुंबई : लॉकडाउन में कई छूट मिलने के साथ हमारा जीवन सामान्य हो रहा है. वहीं शुक्रवार के दिन तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने सभी से उचित सावधानी बरतने का आग्रह किया.
महेश बाबू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हमें निकलने का मौका मिल रहा है. भले ही धीरे-धीरे, लेकिन निश्चित रूप से इस तरह के समय में मास्क अनिवार्य है.
जब भी आप बाहर कदम रखते हैं, तो मास्क जरूर पहनें, कम से कम हम खुद को और दूसरों की रक्षा करने के लिए कर ऐसा कर ही सकते हैं.