हैदराबाद : यह सभी जानते हैं कि सुपरस्टार महेश बाबू के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है. जिसके कारण वह कई प्रतिष्ठित ब्रांड का भी चेहरा हैं. प्रशंसकों की इस बड़ीजमात के कारण ही यह सुपरस्टार दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक फीस पाने वाले अभिनेताओं में से एक है. कई ब्रांड का चेहरा होने के साथ-साथ, उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. उनकी पिछली तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ हिट रही थीं.
फिल्म 'महर्षि' में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा था और यही वजह है कि फिल्म सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी. उनके बढ़िया प्रदर्शन का एक अन्य शानदार उदाहरण फिल्म 'भारत एएन नेनु' है, जहां उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
महेश बाबू ने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर के साथ अपने लगातारबढ़िया प्रदर्शन और बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने की बात साबित की है. उनका अभिनय हमेशा दर्शकों पर गहरा प्रभाव पैदा करने में सफल रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि महेश बाबू पर्दे पर हर बार आकर दर्शकों की अपेक्षाओं का स्तर बढ़ा देते हैं.
यह सुपरस्टार दक्षिण भारत में एंडोर्समेंट का भी किंग है, जहां कोई अन्य उनके इर्दगिर्द भी नहीं है.