हैदराबाद :तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की बेटी सितारा ने बुधवार को कोरोना टेस्ट कराने के अनुभव को साझा किया.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर आठ वर्षीय सितारा ने लिखा, 'मेरा पहला कोविड टेस्ट. मेरी उम्र के सभी बच्चों के लिए छोटी सी सूचना. मैं टेस्ट कराने में काफी डर रही थी, लेकिन मेरी अम्मा मेरे सामने थीं. मेरा हाथ पकड़े हुए. अगर आप दोस्तों और परिवार से मुलाकात करते हैं, तो हमेशा टेस्ट करवाने के बारे में याद रखिए. मैंने ऐसा किया और आपको एक सच्चाई बताती हूं कि यह बुरा, मुश्किल या दर्दनाक नहीं था. इसलिए एक सुरक्षित समाज के लिए टेस्ट करवाईए. सभी को सुरक्षित और खुशहाल नया वर्ष.'