दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

महेश बाबू ने कोरोना योद्धाओं को कहा 'हमारे सच्चे सुपरहीरो' - महेश बाबू ने साझा की कोरोना योद्धाओं की तस्वीर

साउथ के स्टार महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कोविड-19 के प्रकोप के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निस्वार्थ और अथक रूप से काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है. साथ ही उनको सुपरहीरो कहा.

Mahesh Babu: COVID health workers are "our true superheroes"
महेश बाबू ने कोरोना योद्धाओं को कहा ‘हमारे सच्चे सुपरहीरो’

By

Published : May 2, 2020, 6:30 PM IST

हैदराबाद :तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू का कहना है कि वह उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जो कोविड-19 के प्रकोप के दौरान लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निस्वार्थ और अथक रूप से काम कर रहे हैं.

महेश ने इंस्टाग्राम के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है, साथ ही लिखा है, "मैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभारी हूं, जो इस कठिन समय में हमें सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिएनिस्वार्थ और अथक प्रयास कर रहे हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "हमें यह समझना चाहिए कि वह हमें बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हालांकि अपने खुद के जीवन को जोखिम में डालना कठिन है, लेकिन उन लोगों को पीछे छोड़ना मुश्किल है, जिन्हें आप प्यार करते हैं और जो एक युद्ध क्षेत्र में हैं."

महेश बाबू ने आगे लिखा, "जो लोग हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, उनकी भी सुरक्षा करने की आवश्यकता है. उनके बलिदान को चलिए सम्मानित करते हैं."

इसके बाद उन्होंने सभी से इन सुपरहीरोज के प्रति दयालु और प्यारभरा रवैया अपनाने के लिए कहा.

उन्होंने आगे लिखा, "इस कठिन समय में हम एक-दूसरे को जो सबसे बड़ा उपहार दे सकते हैं वह है हमारा प्यार और सहानुभूति. मैं आप सभी से अपने चिकित्सा कर्मियों के प्रति दयालु और विनम्र होने का आग्रह करता हूं. हमारे सच्चे हीरो."

पढ़ें- कोरोना योद्धाओं के लिए 85 से अधिक कलाकार एक साथ करेंगे ऑनलाइन कॉन्सर्ट

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details